बांदरसिंदरी/जयपुर : रोड पर खड़े वाहन में पीछे से टकराया ट्रक चालक व परिचालक हुआ घायल

ram

बांदरसिंदरी/जयपुर। अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नोहरिया बालाजी के पास शुक्रवार सुबह रोड पर खड़े वाहन में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी दी जिससे ट्रक चालक व परिचालक बुरी तरह घायल होकर ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंस गए। जिनको अन्य वाहन चालकों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला। वही मौका पाकर अन्य वाहन मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना बांदरसिंदरी को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की सहायता से अलग करवाया तथा घायल चालक व परिचालक को एंबुलेंस की सहायता से किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया तथा रोड पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू करवाया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर जगह-जगह पड़े पत्थर, कंक्रीट, रोड पर बिखरे साइन बोर्ड आदि से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा हाईवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है जिससे वाहन चालक व यात्रीयों को यात्रा में देरी हो रही है तथा जाम में फंस जाने से वाहन चालक व यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। यहां तक की जाम से बचने के लिए वाहन चालक अन्य मार्ग का भी उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *