कोटड़ी। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों में ग्यारवा योग दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। गावों में विधालय में अध्यापकों,ग्रामीणों सहित पंच सरपंच सहित अन्य ग्रामीण योग करेगें। जिसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भी शिरकत करेंगी। योग दिवस पर सभी ग्रामीणों को योग करने के लिए जानकारी दी जा रही है ओर योग करने से शरीर में होने वाले फायदे की जानकारी दी जा रही है। सराना में सरपंच नीलू दुनीवाल भगवंतपुरा में सरपंच काली देवी चौधरी शेरगढ़ में शलभ जैन बरोल में रामस्वरुप सुंडा, गोयला ओर डबरेला, गोठियाना ओर बोराडा मनोहरपुरा में भी योग दिवस मनाया जायेगा।

कोटड़ी : ग्यारवा योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा
ram


