कोटा। विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा जिला द्वारा 10 जून से 19 जून तक स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय कोटा में आयोजित हो रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता सतीश कुमार गौतम (जिला सचिव विद्या भारती कोटा) एवं श्रीमान महेश जी शर्मा (वर्ग के प्रबंध प्रमुख,विद्या भारती कोटा के सह सचिव) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता श्री सतीश कुमार जी गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूर्ण निष्ठा आत्मविश्वास एवं समर्पण भाव के साथ इस पवित्र कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए बालक के सर्वांगीण विकास की संकल्पना को साकार करना हे। हम सेवा भाव ओर प्रसन्न मन से पूर्ण विश्वास के साथ अपने कार्य में सहभागी होंगे तो निश्चय ही हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विद्या भारती के लक्ष्य “मानवीय जीवन मूल्यों से परिपूर्ण” बालक का निर्माण करने के उद्देश्य में सफल होंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ महेश जी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया कि सभी 71 नवीन आचार्य/आचार्याओं को विगत 10 दिनों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ हो कार्यक्रम के पश्चात नवीन पदों पर नियुक्ति देकर नवीन स्थानों पर भेज दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महावीर सेन तथा परिचय कैथून के प्रधानाचार्य रामचंद्र जी ने करवाया तथा अंत में उपस्थित सभी आचार्य प्रधानाचार्य एवं व्यवस्था में लगे अन्य सभी शिक्षक बंधु भगिनी, विद्याभारती के अधिकारी वर्ग जिनका सानिध्य वर्ग में प्राप्त हुआ सभी का आभार वर्ग के प्रबंध प्रमुख महेश शर्मा द्वारा किया गया।

कोटा : एक शिक्षक को पूर्ण निष्ठा, आत्मविश्वास एवं समर्पण भाव के साथ करना होगा शिक्षण के इस पवित्र कार्य को
ram