मौलासर। शेखावाटी शिक्षण समूह लोसल द्वारा संचालित शेखावाटी स्कूल मौलासर में ’उड़ान – 2025’ समारोह आज शनिवार शाम को मनाया जायेगा। चैयरमेन बी.एल.रणवां ने बताया कि बार्ड परिक्षाओं में शानदार रिजल्ट के उपलक्ष में सायं 5ः15 बजे से शेखावाटी RBSE स्कूल कुचामन रोड़ से कस्बे के मुख्य मार्गों व बाजार से होता हुआ झाड़ोद रोड़ स्थित CBSE स्कूल तक शाही विजय जुलूस निकाला जायेगा, सायं 6ः15 बजे से शेखावाटी एज्युकेशन ग्रुप की नवीन ब्रांच झाड़ोद रोड़ स्थित CBSE स्कूल का भव्य शुभारम्भ सांगलिया पीठाधिश्वर श्री ओमदास जी महाराज के कर कमलों से किया जायेगा, इसके बाद सायंकालीन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक संध्या के साथ बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले होनहारों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर आस पास के गणमान्य लोगों सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

मौलासर : शेखावाटी स्कूल मौलासर में उड़ान – 2025 का आयोजन आज
ram