इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास गिरी ईरानी मिसाइल, 6 घायल

ram

तेल अवीव। ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी। इससे कई कारों में आग लग गई। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बीर्शेबा शहर पर मिसाइल हमला हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है। लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा। 7 दिन की लड़ाई में अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 657 हो चुका है और 2,037 लोग घायल हैं।

इजराइली हमले में एक और ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत
ईरान की राजधानी तेहरान में शुक्रवार दोपहर इजराइली ड्रोन हमले में एक ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई है। पब्लिक ब्रॉडकास्टर कान सहित कई इजरायली मीडिया ने न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत की खबरें चलाई हैं। साइंटिस्ट की पहचान भी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, दैनिक भास्कर इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं करता। इजरायली सेना या ईरानी अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 13 जून को हमला शुरू करने के बाद से इजराइल ने ईरान के कई न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की हत्या की है।

ईरान का दावा- इजराइल ने अब तक 3 अस्पतालों पर अटैक किए

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल ने आज सुबह राजधानी तेहरान में एक अस्पताल पर बमबारी की। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल 13 जून से जंग शुरू होने के बाद अब तक तीन ईरानी अस्पतालों पर हमला कर चुका है। छह एम्बुलेंस और एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर भी हमला किया गया है। ईरान ने गुरुवार को इजराइल के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल बीर्शेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर पर मिसाइल से हमला किया था। हमले के समय अस्पताल में लगभग 700 मरीजों का इलाज चल रहा था। इसमें दर्जनों मरीज और स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। अस्पताल की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *