भरतपुर। 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को सम्मिलित करते हुए व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा। अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने बताया कि योग दिवस के सफल आयोजन हेतु अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिंगल, होर्डिंग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने योग दिवस हेतु तैयार किया गया जिंगल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप्स तथा फील्ड में कार्यरत कर्मियों जैसे राजीविका, नरेगा कार्मिक, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर के प्रमुख स्थानों एवं आयोजित योग कार्यक्रम स्थलों पर होर्डिंग्स लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
भरतपुर: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की जनभागीदारी करें सुनिश्चित
ram


