-माउंट आबू में राज्य स्तरीय सचिव प्रशिक्षण शिविर में की सहभागिता
-स्थानीय संघ गुंदोज के सचिव प्रदीप शर्मा सचिव कोर्स पूर्ण कर लौटने पर किया स्वागत
पाली| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य
प्रशिक्षण केंद्र माउंट आबू मे सचिव व सयुक्त सचिव स्तर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ| सीओ स्काउट गोविन्द मीणा ने बताया की शिविर 13 जून से शुरू हुआ था इसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 80 प्रतिभागि शामिल हुए इनमे 57 सचिव, 15 सयुक्त सचिव व 8 स्टॉफ सदस्य शामिल थे, पाली जिले से गुंदोज स्थानीय संघ के सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया| राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल ने शिविर का आगाज किया तथा स्काउट नियम मे नए पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की व सचिवों के दायित्वों संघ को व्यवस्थित संचालन की विधियों और रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत जानकारी दी | शिविर संचालक रामजस लिखाला प्रशिक्षक हीरा नाथ गोस्वामी, विजय सिंह सहारण, ओम प्रकाश भार्गव, देवदास स्वामी, गिरधारी लाल, सी.ओ. गाइड सुभीता महला और सी ओ स्काउट जीतेन्द्र भाटी ने अपनी सेवाएं दी|

पाली: प्रदीप शर्मा ने सचिव प्रशिक्षण शिविर में की सहभागिता
ram


