निंबाहेड़ा । 20 वें कल्याण महाकुंभ के सप्तम दिवस मंगलवार रात्रि को श्रीराम कथा मंडप में आयोजित एक शाम कल्लाजी के नाम भजन संध्या में लोक भजन गायकों जगदीश वैष्णव व बबलू राजस्थानी की भजन संध्या खूब जमी। उनके भजनों के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रोता तालियों से संगत करते हुए आनंदित हो गए। जगदीश वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ कल्लाजी का आह्वान करते हुए कीर्तन की हैं रात कल्लाजी थाने आज आनो हैं सुनाकर वातावरण को कल्लामय बना दिया। उन्होंने ढोला रे ढमके आवजो कल्लाजी के साथ जब मैं तो देखयो रे निंबाहेड़ा रे माय कल्लाजी का ठाठ बड़ा भजन की प्रस्तुति दी तो ऐसी अनुभूति हुई मानो सैकड़ों श्रद्धालु ठाकुरजी के ठाठ में रम गए हो। उन्होंने सांवरिया सेठ के भजनों के साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ गठबोर के चारभुजा जी का प्रचलित भजन बन्नों मारो चारभुजा को नाथ, बन्नी तो मारी तुलसा लाड़ली सुनाकर खूब वाह वाही लूटी। बबलू राजस्थानी ने कल्लाजी के साथ साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ की महिमा का बखान करते हुए थाकी सेवा को सांवरिया मने काम मिल गयो, म्हारी रोजी रोटी को इंतजाम हो गयो के साथ चिरपरिचित अंदाज में जब सब तेरा सेठ सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं सुनाया तो भक्तगण सांवरिया के रंग में रंग गए। उन्होंने माकी दोस्ती ने कायम राखों मंडफिया वारा जैसे भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति सरोवर में गौते लगाते नजर आए। प्रारंभ में वेदपीठ के पदाधिकारियों एवं न्यासियों ने भजन गायकों एवं संगीतकारों का तुलसीमाला एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
श्रीराम महायज्ञ का षष्ठम दिवस रेबारी समाज के नाम रहा- कल्याण महाकुंभ के तहत आयोजित सप्त दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का षष्ठम दिवस रेबारी समाज के नाम रहा। जिसमें लगभग 400 युगल यजमानों ने स्थापित देवताओं, नवगृह, कल्लाजी, नवदुर्गा के साथ साथ सुंदरकांड के चौपाईयों एवं दोहों के साथ शाकल्य एवं गो घृत की आहुतियां देकर सर्वत्र खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की कामना की। उल्लेखनीय हैं कि रेबारी समाज कल्लाजी को अपना ईष्ट देव मानता हैं। यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी यज्ञ परिसर की परिक्रमा कर मन वांछित फल प्राप्ति के लिए जतन करते नजर आए।
ठाकुरजी के ठाठ कल्याण नगरी में, अष्ठम दिवस बद्रीनारायण के रूप में दिए दर्शन- ठाकुर श्री कल्लाजी के माध्यम से कल्याण नगरी एवं यहां के वाशिंदे भाग्यशाली हैं। जहां के राजाधिराज के नित नए ठाठ देखते ही बनते हैं। यू तो उनके नित नये श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र होते हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान तो प्रतिदिन उनकी मनोहारी छवि भक्तों को अपलक निहारने को विवश कर देती हैं। महाकुंभ के अष्ठम दिवस बुधवार को देश के प्रमुख चार धाम में से एक उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ धाम को वेदपीठ परिसर में शाश्वत दिग्दर्शन कराने का अनुठा एवं स्तुत्य प्रयास वेदपीठ के आचार्यों एवं बटुकों द्वारा किया गया। जिसके फलस्वरूप ठाकुरजी के बद्रीनारायण स्वरूप के दर्शन कर सैकड़ों श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्हें घर बैठे गंगा की तरह वेदपीठ पर जगन्नाथ स्वामी, श्रीनाथजी एवं बद्रीनारायण के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो गया। दूर दराज से आए कई भक्तों ने अपने आराध्य के अनुपम स्वरूप एवं महाकुंभ की समूचित व्यवस्थाओं को देखकर यह विचार व्यक्त किए कि वास्तव में ठाकुरजी के ठाठ तो कल्याण नगरी में ही देखने को मिलते हैं। इस पावन अवसर पर छप्पनभोग के रूप में ठाकुरजी को मौसमी फल के रूप में फलों के राजा आम की 17 किस्मों का भोग धराया गया। सतरंगी फूलों की झांकी के बीच आम का भोग एवं बद्रीनारायण का स्वरूप त्रिवेणी संगम के समकक्ष भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।
प्राकट्योत्सव एवं दिव्य दर्शन आज- 20 वें कल्याण महाकुंभ के अंतिम दिवस आषाढ़ कृष्ण अष्टमी गुरुवार यानि 19 जून को प्रातरू साढ़े 8 बजे 51 कुण्डीय श्री राम यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही वेदपीठ की परंपरा अनुसार एकल परिवार को पौराणिक शिक्षा देने एवं परिवारों में बेहतर समन्वय बनाने के उद्देश्य से प्रातरू 9 बजे सामूहिक मातृपितृ पूजन, प्रातरू सवा 11 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण तथा दोपहर सवा 12 बजे भव्य शंखनाद के साथ ठाकुरजी के दिव्य दर्शन दोपहर 12.32 बजे होंगे। जिसकी वर्ष भर प्रतिक्षा करने वाले हजारों कल्याण भक्त भागीदारी निभाते हुए स्वयं को धन्य करेंगे।
श्रीराम कथा के सप्तम दिवस संध्या आरती में पहुंचे विधायक कृपलानी व साथी- कल्याण महाकुंभ के सप्तम दिवस श्रीराम कथा मंडप में आयोजित राम कथा की संध्या महाआरती में भाग लेने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जे के सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, जिला प्रमुख गब्बरसिंह अहीर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, देवकरण समदानी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने व्यासपीठ की महाआरती कर दीदी मंदाकिनी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आगंतुक अतिथियों को तुलसीमाला व ऊपरना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी।

निम्बाहेड़ा : लोक भजन गायकों की एक शाम कल्लाजी के नाम भजन संध्या खूब जमी
ram


