कोटड़ी। केंद्र सरकार द्धारा संचालित जल जीवन मिशन राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों में घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है। यह योजना अब तक सही मायनों में सफल नहीं रही है। समय पर डी आई पाइपों की आपूर्ति नहीं होने ओर अधिकारियो की मिलीभगत ओर एस योजना में पनपे भ्रस्थाचार से आज गांवो में पेयजल समस्या बनी हुई है। जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने 2024 तक हर घर में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी प्रति दिन देने की योजना बनाते हुए 11.49 से 92.84 लाख घरों तक स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। जो अभी तक पुरा नहीं किया जा रहा है। समय समय पर एस योजना के समय में बड़ौतरी की जाती रही है। सरवाड़ उपखंड के गांवों में ग्रामीणों को 72 से 96 घंटे ओर कहीं कहीं 108 घंटो के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है। कोटड़ी में सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने गांव में पंप हाउस ओर गांव को गोयला पंप हाउस से जोड़ने से अधिकारियो को निर्देश दिए। यह योजना भी अब कागजों में धूल फांक रही है। भगवंतपुरा में 96 घंटों के अंतराल में नाम मात्र की जलापूर्ति की जा रही है। गांव के मोती लाल बाफोडिया ने बताया कि बावड़ी पंप हाउस से आने वाली पाईप लाईन में अवेध कनेक्शन हो रखे हैं जिससे पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता है ओर पेयजल संकट बना हुआ है। इस योजना के तहत जल जीवन मिशन ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, बल्कि स्थानीय जलस्रोतों से सरक्षण ओर प्रबध्न में भी मदद करता है। जल जीवन मिशन सामुदायिक भागीदारी से इस योजना का संचालन, प्रबंधन ओर रखरखाव गांव की समितियों के माध्यम से किया जाता है। गांवो में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए सरकार ने करोड़ों की योजनाएं बना रखी है मगर इन पर समय पर कार्य नहीं हों पाता है। ग्रामीण टैंकरों के माध्यम से पानी की पूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं। एक टैंकर के 400 से 600 रू वसूले जा रहे हैं। बोराडा से बावड़ी पंप हाउस को जोड़ने वाली पाईप लाईन भी जर्जर हो गई है। जिसके चलते पुरा पानी बावड़ी पंप हाउस को नहीं मिल पा रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियो ने बताया कि समय पर डी आई पाइपों की सप्लाई नहीं हो पाती जिसके चलते समय पर किसी भी स्कीम को पुरा नहीं किया जा सकता है। साथ ही ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ओर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को ज्ञापन भेज कर शीघ्र ही क्षेत्र के गांवों की पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

कोटड़ी : जल जीवन मिशन में अधिकारियो की उदासीनता के चलते पेयजल संकट गहराया
ram


