जोधपुर। सह परिवार दीक्षा ग्रहण करने वाली साध्वी अमित गुणा श्रीजी (माताजी ) म.सा के अनंत उपकारों को समर्पित करते हुए सांसारिक पुत्र एवं वर्तमान में गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयानंद सुरीश्वर महाराज के सन्निध्य में मंगलवार को सिवांची भवन स्थित मातृ वंदना कार्यक्रम सुमधुर गायिका भावना आचार्य के मातृ वंदनावली के साथ आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में श्रमणवृंद मुनिराज श्री मोक्षानन्द विजय जी म. सा., मुनिराज श्री पद्मशील विजय जी म. सा., मुनिराज श्री ज्ञानानन्द विजय जी म. सा., साध्वी पीयूणपूर्णा श्रीजी म.सा., साध्वी प्रशांतपूर्णा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा उपस्थित रहे। महेन्द्र राज लूणावत ने बताया कि कार्यक्रम में माताजी महाराज का गुरु भगवन्तों द्वारा अक्षत के साथ बधावणा किया एवं माता के उपकारों को गच्छाधिपति ने उपकारों एवं उनके वात्सल्य के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के आयोजन में गुलाबनगर जैन श्री संघ के अध्यक्ष गणपत सालेचा, लिखमीचंद बागरेचा, महेंद्र राज लूणावत, हेमा ख़ुबाजी बागरेचा, महावीर कास्टिया, नरेंद्र पारख, पृथ्वी राज पारख, नरेंद्र लुंकड़, राजेंद्र भंडारी, संजय भंडारी, अरविंद भंडारी, जयंतीलाल तातेड, महेन्द्र बाफना आदि के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। गच्छाधिपति 20 जून को करेंगे विहार मारवाड़ जैन श्री संघ ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सालेचा ने बताया कि गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज आदि ठाणा मुथा जी मंदिर, भेरूबाग, क्रिया भवन में स्थिरता करने के बाद 20 जून को नागौर में चातुर्मास हेतु मंगल विहार करेंगे इस दौरान वे मेड़ता , ओसतरा आदि जगह कार्यक्रम में निश्रा प्रदान करते हुए नागौर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश करेंगे।

जोधपुर : साध्वी अमित गुणा (माताजी)म.सा को समर्पित मातृ वंदना कार्यक्रम आयोजित
ram


