जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महाराजा दाहिर सेन के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि महाराजा दाहिर सेन का बलिदान एवं उनकी अमर गाथा अनन्तकाल तक हर भारतीय को गौरवान्वित करती रहेगी। देवनानी ने कहा कि महाराजा दाहिर सेन एक महान योद्धा और संघर्षशील शासक थे। उन्होंने कहा कि महाराजा दाहिर सेन ने भारत को लूटने और कब्जा करने के लिए पश्चिम के रेगिस्तानों से आने वाले मजहवी हमलावरों के विरूद्ध अंतिम सांस तक युद्ध किया और वे मातृभूमि की रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त हुए। देवनानी ने कहा कि महाराजा दाहिर सेन का बलिदान भारतीय स्वाभिमान, संस्कृति और रक्षा का प्रतीक है। यह दिवस गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराता है और युवाओं को प्रेरणा देता है। उन्होंने राष्ट्र के लिए सदैव त्याग किया।
जयपुर: महाराजा दाहिर सेन का बलिदान भारतीय स्वाभिमान, महाराजा दाहिर सेन की अमरगाथा से हर भारतीय होता रहेगा गौरवान्वित – देवनानी देवनानी ने महाराजा दाहिर सेन को किया नमन
ram