आरपीएससी आरएएस मेंस एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट, पैटर्न, टाइमिंग की पूरी डिटेल करें चेक

ram

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस व आरटीएस मेंस एग्जाम 2024 के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। मुख्य परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र आपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं। RPSC RAS Mains Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

एग्जाम डेट, टाइमिंग एवं शिफ्ट

आरपीएससी की ओर से आरएएस, आरटीएस मेंस परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 17 एवं 18 जून 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।

प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं वे नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

आरपीएससी आरएएस एग्जाम एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
अब मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी है।
इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के आपको केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।

परीक्षा पैटर्न

अभ्यर्थियों को आरपीएससी मुख्य परीक्षा में 4 पेपर हल करने होंगे। सभी पेपर वर्णनात्मक/ विश्लेषणात्मक प्रकार के होंगे और प्रत्येक पेपर 200 अंकों के लिए निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। मेंस एग्जाम में सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी का एक पेपर भी शामिल रहेगा, जिसमें उम्मीदवारों की भाषा दक्षता का परीक्षण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *