नई दिल्ली। गुलाब के फूल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग इसका इस्तेमाल गुलकंद, शरबत और खाने की कई चीजों को बनाने के लिए करते हैं। वहीं गुलाब का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। बता दें कि रोज वाटर या फिर इससे बनी क्रीम और कई चीजें स्किन पर लगाने से फायदा मिलता है। वहीं गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाने में गुलाब का फूल काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, गुलाब के फूलों और गुलाब जल में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को नमी, ताजगी और ग्लो देने का काम करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहें कि आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब के फूल का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक और नमी देता है और गर्मियों में इसके इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट रहती है। गुलाब जल में एंटी-इफ्लेमेटरी गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो स्किन की जलन और रैशेज को खत्म करने में मदद करते हैं।
फेस पैक
गुलाब से फेस पैक बनाने के लिए इसकी पंछुड़ियों को पानी से साफ कर लें। इसके बाद 3-4 घंटे के लिए इन पंखुड़ियों को भिगोकर रख दें। अब इनको पीस लें और उसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसको फेस पर 25-30 मिनट के लिए अप्लाई करें। अब चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका उपयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग होगी।
स्क्रब
स्क्रब बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धो लें और इसमें 4 चम्मच बेस और जरूरत के हिसाब से दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसको अपने फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और 3-4 मिनट पहले फेस को पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसको फेस पैक की तरह अप्लाई कर सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएगी और आपकी स्किन ग्लो करेगी।
गुलाब का तेल
बता दें कि गुलाब का तेल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ नमी बनाए रखता है। गुलाब का तेल स्किन को सॉफ्ट बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार होता है। आप 15-20 मिनट के लिए इसको फेस पर अप्लाई करें, इससे स्किन पर ग्लो आएगा।