जयपुर/सुमेरपुर । प्रदेश के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगरपालिका के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान मंत्री ने नगरपालिका के सफाई निरीक्षकों को प्रतिदिन वार्डों का दौरा करने के निर्देश दिए। पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं आकांक्षात्मक शौचालय, अमृत मिशन 2.0 के कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। इसके अलावा मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों से सफाई व्यवस्था, बिजली, खाद्य सुरक्षा, पेयजल संबंधी अनेक बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने विभागीय फाइलों के निस्तारण की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को ऑनलाइन फाइलों का निस्तारण समय पर किए जाने की हिदायत दी। साथ ही कुमावत ने कहा कि आवासीय व कमर्शियल पट्टों संबंधी फाइलों को भी लंबित नहीं रखा जाए और समय अवधि के भीतर निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि इस बार मानसून जल्दी आने की संभावना है इसलिए नालों की सफाई पूरी तरह से की जाए। नालों की सफाई के दौरान रास्तों पर पानी नहीं भरना चाहिए और नालों की सफाई फर्श तक की जाए जिससे बारिश के समय में नाले ऑवरफ्लो ना हो। सफाई के साथ साथ जो कचरा निकाला जाए वो साथ-साथ उठाया जाए ताकि वह वापस नाले में ना गिरे। कुमावत ने कहा कि नालों पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे नाला सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है पालिका नालों पर बने अतिक्रमण पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए। मंत्री ने आमजन से भी अपील की कि जिस व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है या तो वें स्वयं हटा लें, नहीं जो नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।
वहीं, कुमावत ने सुमेरपुर नगरपालिका क्षेत्र की सड़कों की रोड लाइटों को दुरुस्त करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के लिए कहा ताकि आमजन को रात के समय परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री ने मानसून से पहले ही शहर की सड़कों के पेचवर्क का कार्य पूरा करने के आदेश दिए। इससे पहले मंत्री जोराराम कुमावत सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में एसडीएम कालूराम कुम्हार, बीडीओ प्रमोद दवे, तहसीलदार दिनेश आचार्य, पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, पीएमओ डॉ. महीपाल सिंह परमार, बीसीएमओ डॉ. गोविंद चूड़ावत, एकसईएन राज, सीबीईओ भवानी सिंह राणावत, एईएन नरेंद्र कुमावत, विपिन कुमार, तख्तगढ नगरपालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा आदि मौजूद रहे।



