अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना ने पूरे देश को हिला का रख दिया है। सिर्फ अपनों को खोने वाले ही नहीं बल्कि इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई सहम गया। एअर इंडिया का एक विमान जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। शुक्रवार को हालात का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने प्लेन क्रैश साइट का दौरा किया। विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में घायलों से मिलकर पीएम मोदी सभी का हाल जाना। बता दें कि इस दुर्घटना में 40 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
विमान क्रैश साइट पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटनास्थल से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई सीनियर अधिकारी समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे। मोदी ने डिटेल में पूरे हादसे की जानकारी ली।
घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। घायलों से मिलने वो शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दुर्घटना में विमान में सवार 12 क्रू के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, विमान बीजे मेडिकल कॉलेज पर गिरी थी, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र और डॉक्टर घायल हो गए थे।
एअर इंडिया ने जारी किया हॉटलाइन नंबर
बता दें कि विमान हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है। भारत के भीतर से 1800 5691 444; और भारत के बाहर से +91 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।। प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। विशेषज्ञों की एक टीम ब्लैक बॉक्स और तकनीकी पहलुओं की जांच में जुट गई है। यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक मानी जा रही