समर सीजन में पैरों को दें आराम, इन ट्रेंडी फुटवियर को जरुर पहनें, सब करेंगे तारीफ

ram

नई दिल्ली। गर्मियों के दौरान जूते पहनने की इच्छा तो एकदम मर ही जाती है। इस मौसम में आरामदायक फुटवियर पहनना काफी अच्छा होता है। कई महिलाओं को गर्मियों शूज पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, गर्मी के मौसम में हर कोई एकदम कुल रहना चाहता है और ऊपर से कंफर्टेबल फुटवियर पहनने का मजा ही कुछ और होता है। इस लेख में हम आपको स्टाइलिश फुटवियर डिजाइंस बताने वाले हैं, जोकि आपको मॉडर्न लुक देंगे, बल्कि इन फुटवियर को पहनकर आप कंफर्टेबल भी रहेंगी।

ऐंकल लूप फ्लैट सैंडल

समर सीजन में पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप ऐंकल लूप फ्लैट सैंडल पहन सकते हैं। इसके टाइफ फुटवियर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएंगे। यह आपको तरह-तरह डिजाइंस में मिल जाएंगे। ऐंकल लूप फ्लैट सैंडल आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे और गर्मियों में आरामदायक भी रहेंगे।

स्ट्रैपी वेज हील्स

आजकल वेज हील्स काफी ट्रेंड में है। गर्मियों के मौसम में ऑफिस या किसी भी इवेंट में कंफर्टेबल फुटवियर पहनकर सकते हैं, यह आपके पैरों के लिए आरामदायक होती है। स्ट्रैपी वेज हील्स आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। एक बार पहन लिए स्ट्रैपी वेज हील्स तो यह आपके पैरों की खूबसूरती भी बढ़ा देंगे।

टेक्सचर्ड लेदर ओपन टो फ्लैट्स

अगर आप स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल फुटवियर की तलाश हैं, तो आप टेक्सचर्ड लेदर ओपन टो फ्लैट्स खरीद सकते हैं। ऑफिस से लेकर पार्टी के लुक में चार चांद लगा देगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी टेक्सचर्ड लेदर ओपन टो फ्लैट्स खरीद सकते हैं। यह फुटवियर आपको एकदम एलिगेंट लुक देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *