अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स जयपुर अब नए, बड़े और अत्याधुनिक स्थान लाल कोठी में स्थानांतरित

ram

जयपुर। शॉर्ट-स्टे सर्जिकल और मेडिकल केयर में भरोसेमंद नाम अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स ने अब जयपुर में अपने सेंटर को एक नए, आधुनिक और सुलभ स्थान, लाल कोठी में स्थानांतरित कर दिया है। यह कदम जयपुर के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पिछले 10 वर्षों से संचालित यह सेंटर अब तक 25,000 से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज कर चुका है और जयपुर में चिकित्सा में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है। इस दौरान हॉस्पिटल में कई जटिल सर्जरी भी की गई हैं जैसे – रेडिकल कोलेसिस्टेक्टॉमी, एब्डोमिनोपेरीनियल रीसक्शन, पोस्ट-सैक्रल न्यूरोफाइब्रोमा, स्कोलियोसिस सर्जरी, एल्बो रिप्लेसमेंट, जटिल नी और हिप रिप्लेसमेंट, एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी आदि, जिनके लिए हॉस्पिटल को काफी सराहना मिली है।

लाल कोठी सेंटर एक मल्टी-स्पेशियलिटी बुटीक हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक लेवल-3 एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इसमें ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गयी हैं।यह सेंटर खासतौर पर शॉर्ट-स्टे सर्जिकल प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि मरीज कम समाये में प्रक्रिये क बाद पूरणत: सामान्य स्वास्थ्य पा सके, एवं उनके दैनिक जीवन में कम व्यवधान का अनुभव हो। अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों से सुसज्जित यह यूनिट मिनिमालय इनवेसिव सर्जिकल सेवाएं प्रदान करती है।

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा कि, “अपोलो हमेशा से ही मरीजों की व्यक्तिगत जरूरतों को समझकर उनके लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। इसी सोच के तहत हमने अब जयपुर के अपने सेंटर को बड़े, बेहतर और ज्यादा सुलभ स्थान, लाल कोठी में स्थानांतरित किया है। इस नई हस्पताल में हम विश्वस्तरीय डॉक्टरों की टीम एवम अत्याधुनिक तकनीक से लैस मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल सेवाएं एक साथ लेकर आए हैं ताकि हर व्यक्ति की विशेष स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सके। स्वास्थ के प्रति सकारात्मक रवैया रखने क लिए हम हमेशा लोगो प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते है ।ऑर्थोपेडिक्स, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ईएनटी, यूरोलॉजी से लेकर महिलाओं और बच्चों की संपूर्ण देखभाल तक, हम आपकी सेहत के हर पड़ाव में साथ हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *