धौलपुर। जल संसाधन विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत 9 जून को सायं 7.30 बजे धौलपुर आएगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा 10 जून को जिले के 7 कार्यो का लोर्कापण करेगें। उन्होंने बताया कि 10 जून को प्रात: 10.15 बजे इंटेक वेल धौलपुर लिफ्ट प्रोजेक्ट, 11.30 बजे उर्मिला सागर बांध, दोपहर 1.15 बजे नहर कोठी बसेड़ी, सायं 3.15 बजे बंध बरैठा का भ्रमण करेगें। इसके उपरान्त सायं 4.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर, बसेड़ी को अपने-अपने क्षेत्र में प्रोटोकॉल अधिकारी तथा अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन विभाग को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जल संसाधन विभाग मंत्री 9 एवं 10 जून को धौलपुर में
ram