मुंबई। सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और नागा चैतन्य के छोटे भाई एक्टर ने अखिल शुक्रवार सुबह अपनी गर्लफ्रेंड ज़ैनब रवद्जी से शादी कर ली। उनकी शादी घर में हुई गुपचुप तरीके से हुई। नागार्जुन का घर हैदराबाद के जुबसली हिल्स में है। इस मौके पर अक्किनेनी फैमिली और नागार्जुन के करीबी दोस्त मौजूद थे। शादी की पहले की रस्में भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट हुई। अखिल के भाई, नागा और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला ने शादी की तैयारियों में एक्टिवली पार्टिसिपेट किया। अखिल अक्किनेनी और ज़ैनव रवद्जी की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, राजामौली, शर्वानंद, प्रशांत नील और कई और दिग्गज स्टार शामिल हुए। क्रिकेटर तिलक वर्मा भी इस शादी में शामिल हुए। इसके अलावा, नागार्जुन फैमिली ने कुछ बड़े पॉलिटिशियंस को भी शादी में बुलाया था। पिछले हफ्ते, नागार्जुन ने पर्सलनली जाकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को बेटे की शादी का न्यौता दिया था।

नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने गुपचुप शादी रचाई
ram