गुलाबी नगरी को एक बार फिर योगमय बनाने की मुहिम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने योगाचार्यों के साथ की बैठक

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय सहित जोन स्तर पर विभिन्न योग शिविर आयोजित किए जायेंगे। 21 जून योग दिवस के आयोजन के संबंध में इन सभी शिविरों में योग का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में गुरूवार को योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्रीड़ा भारती, लघु उद्योग भारती, राष्ट्र सेविका समिति, सेवा भारती, ब्रह्मकुमारी दिव्य ज्योति संस्थान, गायत्री परिवार, आर्य समाज, नर्सरी पार्क योग समिति, पतंजलि योग समिति, योगापीस संस्थान, स्मृति वन योगा सहित 80 से भी अधिक योग संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि स्वच्छ जयपुर-स्वस्थ जयपुर के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए गत वर्षों की तरह हर घर-आँगन में योग पहुँचाने व जयपुरवासियों को योगमय बनाने के लिए सभी प्रमुख योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत जोन स्तर पर प्रमुख पार्कों जैसे सिटी पार्क, स्मृति वन, बायोडायवर्सिटी पार्क आदि में योग शिविर लगाए जायेंगे। महापौर ने बताया कि इस वर्ष योग को यज्ञ और प्रकृति के साथ भी जोड़ा गया है। सूक्ष्म नैनो यज्ञ से योग शिविर प्रारंभ किए जायेंगे। योग शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पौधे भेंट किए जायेंगे। जिससे हर घर-आँगन में योग और प्रकृति का जुड़ाव हो। 13 व 14 जून को 30 घंटे का अखंड योग कर विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा जिसमें गत वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ा जायेगा। जिसके तहत सौ योग संस्थाओं द्वारा भाग लिया जायेगा।महापौर ने बैठक में मौजूद सभी योगाचार्यों को पौधा भेंट किया। इसके साथ ही निगम मुख्यालय पर करंज व जामुन का पेड़ भी लगाया। इस अवसर पर चेयरमैन अर्चना शर्मा, हरीश शर्मा, जितेन्द्र माली, दुर्गेश नन्दिनी, महेन्द्र शर्मा, इन्द्रप्रकाश धाभाई, बाबूलाल शर्मा, सुरेश जाँगिड़, शेर सिंह धाकड़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *