जयपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को वॉक फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन किया गया। वॉक फॉर आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया ने हरी झंडी दिखाकर वॉक फॉर एनवायरनमेंट मार्च को रवाना किया। इसमें आरयूआईडीपी में कार्यरत 150 से अधिक इंजीनिअर्स, कंसल्टेंट्स और कर्मचारियों ने भाग लिया। वॉक फॉर एनवायरनमेंट का प्रारम्भ जे.एल.एन. मार्ग स्थित प्रोजेक्ट के मुख्यालय से किया गया और जवाहर सर्किल के चारों ओर रेडियल मार्ग से होते हुए पत्रिका गेट पर वॉक मार्च का समापन हुआ। परियोजना निदेशक ने बताया की प्रोजेक्ट द्वारा जल प्रदाय और सीवरेज योजनाओं के कार्य किये जा रहे हैं जिसमें एन.आर.डब्लू कम करने, जल संरक्षण और ट्रीटेड वेस्टवॉटर को कृषि व उद्योगों में पुनरुपयोग करना शामिल है। इसी कड़ी में जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आरयूआईडीपी द्वारा निर्मित राज्य के पांच बड़े अस्पतालों में 5 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी में एसटीपी के मॉडल्स भी प्रदर्शित किये गये। सामरिया ने कहा कि हम सभी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे, इस दिशा में प्रोजेक्ट द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें परियोजना स्थलों पर बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण करना शामिल हैं। सामरिया ने आरयूआईडीपी स्टाफ से अधिक से अधिक पेड़ लगाने को कहा ताकि प्रकृति में संतुलन बना रहे। उन्होंने प्लास्टिक पोल्यूशन से हो रहे खतरों के प्रति भी आगाह किया और कहा कि हम सब मिलकर प्लास्टिक पोल्यूशन को कम कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट स्टाफ को पॉलीथिन की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करने और इनके बजाय बाजार जाने के लिए कपड़े के थैलों का उपयोग करने की शपथ दिलाई । इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ रखा गया है। ये पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने का अभियान है।इस अवसर पर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक-प्रथम डी. के. मीना; अतिरिक्त परियोजना निदेशक-द्वितीय डॉ. हेमंत कुमार शर्मा; वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड़; अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) के. के. नाटाणी; अतिरिक्त मुख्य अभियंता ( जयपुर जोन) मुकेश मीना; उप-परियोजना निदेशक (प्रशासन व तकनीकी) कपिल गुप्ता; और प्रोजेक्ट में कार्यरत समस्त स्टाफ व सलाहकारी फर्मों के कर्मचारी मौजूद रहे ।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आरयूआईडीपी द्वारा वॉक फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन
ram


