जयपुर। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को उनके जयपुर प्रवास पर राजस्थान विधानसभा में नवाचारों का एक वर्ष पुस्तक भेंट की। नड्डा का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए शनिवार सायं देवनानी ने कहा कि आपके राजनैतिक कौशल और कर्मठ व्यक्तिव ने नए प्रतिमान स्थापित किये है। केंद्रीय मंत्री के तौर पर आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा है ।साथ ही रसायन और उर्वरक क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम जुड़े हैं।

जेपी नड्डा को भेंट की गई ‘राजस्थान विधानसभा में नवाचारों का एक वर्ष’ पुस्तक
ram