बूंदी। माय भारत केन्द्र, बूंदी के तत्वावधान में रामेष्ट युवा मंडल संस्थान, बालचंद पाड़ा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से शहर के जागरूक युवाओं की टोली ने सोमवार को शहर की पश्चिमी पहाड़ी पर स्थित सूरज छतरी पर श्रमदान कर साफ-सफाई की, साथ ही पौराणिक संपदा के संरक्षण पर परिचर्चा की। युवा मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली की अगुवाई में बालचंद पाड़ा क्षेत्र के युवाओं ने सूरज छतरी पर फैले कचरे को एकत्रित कर साफ-सफाई की। सूरज छतरी पर लगे परिंडो में पानी भरकर सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित भी किया। युवा-परिचर्चा की अध्यक्षता मंडल सचिव रोहन गुर्जर ने की। विशिष्ट वक्ता युवा प्रेरक सोनू कुमार सैनी रहें। मुख्य वक्ता मंडल सचिव गुर्जर ने छतरी के क्षतिग्रस्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पुरातात्विक इमारतें हमारे गौरवशाली इतिहास की परिचायक है, वर्तमान में इनके संरक्षण की महती आवश्यकता है। विशिष्ट वक्ता सैनी ने आमजन को सूरज छतरी के पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाया। मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली ने सभी से ऐसे सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थलों पर कचरा न फैलाने की अपील की, साथ ही बाहर से आने वाले व स्थानीय पर्यटकों से स्मारक स्थल व वन क्षेत्र में अपशिष्ट सामग्री न फैलाने व साफ-सफाई रखने का आवाह्न किया। भूपेन्द्र योगी, तुषार सैनी, नैतिक शर्मा, विवेक गुर्जर, रोहित, गोलू समेत अन्य युवाओं ने श्रमदान कर साफ-सफाई की।

सूरज छतरी पर किया श्रमदान, परिंडो में पानी भरकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील
ram


