-संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी : जिला कलक्टर
-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बूंदी। आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिले में पेयजल, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति तथा मौसमी बीमारियों आदि की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय कार्यालयों में ई-फाइलिंग की प्रगति बढ़ाई जावें। जिन विभागों की प्रगति कम है, वे इस ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिए कि सांसद व विधायक कोष स्वीकृत जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र भिजवाएं जाएं। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जावें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल संकुल में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को जिला स्तरीय कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संपूर्ण व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, और इसे जन-जन तक पहुंचाना है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के महत्व को उजागर करने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।



