विधायक गौतम के नेतृत्व में सेना के सम्मान में तिरंगा रैली सोमवार को

ram

केकडी। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना द्वारा असाधारण साहस व अदम्य शौर्य का प्रदर्शन कर दुश्मन को कड़ा सबक सिखाया गया है।विधायक शत्रुघ्मन गौतम ने बताया कि पाकिस्तान समर्थक आंतक वादियों ने कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से सम्पूर्ण देश स्तब्ध रह गया और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनाध्यक्षो को खुली छूट देकर इस हत्याकांड व वर्षो से चल रहे आंतकवाद के गढ़ में आंतकवादियो के केम्प नष्ट कर आंतकवादियों को खत्म करने के निर्देश के बाद सेना द्वारा आतंक के अड्डो पर सटीक कार्यवाही कर पाकिस्तान को सबक सिखाया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है व देश भर में सेना के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली जा रही है इसी क्रम में सेना के सम्मान मे केकड़ी मे आज सुबह 9 बजे तिरंगा रैली निकाली जाएगी।तिरंगी रैली नगर परिषद केकड़ी से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, घंटाघर खिड़की गेट, सरसडी गेट होते हुवे बस स्टैंड होकर वापस नगर परिषद पर समाप्त होंगी. इस तिरंगा यात्रा मे विधायक शत्रुघ्न गौतम ने केकडी नगर के सामाजिक व समाज सेवी संगठनों सहित आम जनता से तिरंगा रैली में शामिल होकर सेना के वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की है,क्योकि देश के जवान सर्दी गर्मी बारिश में रांत भर जागते है तब हम सब चैन की नींद सो पाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *