ग्रीष्मकालीन शिविर जॉली जंक्शन का समापन

ram

मदनगंज किशनगढ़। सेंट पॉल्स स्कूल में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर जॉली जंक्शन का समापन हुआ। अध्यापिका सृष्टि और छात्रा सारांश लोया ने समर कैंप का संक्षिप्त विवरण दिया। विहान कपूर एंड ग्रुप ने गुरु वंदना की स्तुति के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तनय अजमेरा एंड ग्रुप ने संगीत की मधुर प्रस्तुति दी।यतीश शर्मा एंड ग्रुप ने देशभक्ति नाटक” हम हैं भारत के प्रहरी के माध्यम से सभी को सराबोर कर दिया। सिद्धार्थ आर्य और साथियों ने काइंडनैस नाटक के माध्यम से शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रॉबिन हुड’ नाटक के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। जूडो एंड सेल्फडिफेंस में खेल प्रशिक्षक उर्वशी शर्मा और विपिन जैन के प्रशिक्षण द्वारा क्रिस्टीना एंड ग्रुप ने रोमांचकारी प्रस्तुति दी। प्राइमरी के खनक एंड ग्रुप ने पाश्चात्य मेडले और जिया कोठारी और ग्रुप हरे रामा हरे कृष्णा गीत की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को आनंद विभोर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी.जे. जोसेफ ने विद्यार्थियों के क्रियात्मक कौशल की सहृदय से प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया साथ ही उन्होंने ग्रीष्मावकाश में दादा- दादी माता- पिता के कार्यों में सहयोग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय समन्वयक सुषमा राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों और अध्यापकों की निष्ठा व लग्न की प्रशंसा की। विद्यार्थियों द्वारा रेन डांस का लुत्फ उठाने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच का संचालन अध्यापिका शेरन जैक्सन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *