न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया

ram

बीकानेर । न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने संस्था के शुभारंभ के उपलक्ष्य में सभी को में बधाई देते हुए जनहित में कार्य करने के लिए तत्पर रहने को कहा।
संस्थान के कोषाध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने बताया कि न्यू रोशनी जनकल्याण सेवा संस्थान जनकल्याण हेतु समर्पित है और इस का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में कार्य करना है। साथ ही दिव्यांगजन, निर्धन परिवारों के युवक-युवतियों की आर्थिक सहायता कर उनके विवाह में सहयोग करना एवं महामारी, प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि जैसी परिस्थितियों में जरूरतमंदों को फ्री शिक्षा और सेवाएं उपलब्ध कराना भी संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल है।
संस्था के सचिव इमरान अली ने बताया इस दौरान पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस नेता अरविंद मिढ्ढा, रामजी हलवाई वाले, सोहन लाल प्रजापत, जितेन्द्र सिंह राजवी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *