धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि बीटी के निर्देशन में पंचायत समिति बाड़ी की पंचायत सर्कल मत्सूरा के वार्ड 9 एवं सैंपऊ की पंचायत सर्कल मढ़ा कांकोली के वार्ड 8 के पंच निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 50 में संपन्न हुआ। रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए एसएलएमटी अतुल चौहान ने लोक सूचना के सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने के साथ नाम निर्देशन पत्र वितरण, उनकी प्राप्ति के बाद संवीक्षा, नाम वापसी संबंधी प्रशिक्षण देते हुए नाम निर्देशन पत्र में सभी स्थानों पर हस्ताक्षर होने, क्रियाशील शौचालय की घोषणा एवं गवाह हस्ताक्षर के साथ मतदाता सूची का अवलोकन कर अभ्यर्थी के नाम और क्रमांक की भली भांति जांच करने को कहा। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार रघुवीर सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिशः 26 मई सोमवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे। इनकी संवीक्षा मंगलवार 27 मई को प्रातः 10 बजे से होगी और अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिशः मंगलवार को ही दोपहर 3 बजे से पूर्व देनी होगी। प्रशिक्षण में रिटर्निग अधिकारी रघुवर दयाल शर्मा, पंकज जैन, मुकेश कुमार सहायक रिटर्निग अधिकारी रामकुमार, योगेंद्र सिंह, भूदेव सहित अतिरिक्त विकास अधिकारी होतम सिंह एवं वरिष्ठ सहायक गौरव शर्मा उपस्थित रहे।

मत्सूरा और मढ़ा कांकोली के पंचायत उपचुनाव के लिए चुनाव टीम को प्रशिक्षण देकर किया रवाना
ram


