जिला कलक्टर ने रात्रि चोपाल में सुनी आमजन की समस्याएं

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुछडी में शनिवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिला कलक्टर सिंह ने उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, रात्रि चौपाल में आए ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा के तहत नाम जुड़वाने एवं हटवाने, तारबंदी, भू-रूपांतरण, अवैध कब्जा, पट्टा बनवाने सहित अन्य समस्याओं की ओर भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही नियमानुसार उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ गंभीरता पूर्वक समाधान किया जाएगा। जीएसएस व पानी की टंकी का किया निरीक्षण, निर्बाध विद्युत एवं नियमित पानी की आपूर्ति के दिए निर्देश जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत कुछडी स्थित जीएसएस की व्यवस्था को देखा और विद्युत विभाग द्वारा की जा रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की बढ़ती गर्मी एवं हिटवेव को देखते हुए आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सिंह ने इस दौरान ग्राम पंचायत कुछडी में स्थित पानी टंकी का भी निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों की संख्या व पानी टंकी की क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी ग्रामीणों के घरों में नियमित स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गांव में उपलब्ध कराए गए नल कनेक्शन इत्यादि की जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि हिट वेव और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी, विद्युत आपूर्ति एवं स्वास्थ्य के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो सभी विभाग समन्वित भाव से कार्य करे। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *