तिरंगा रैली : ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाया

ram

बालोतरा। बालोतरा में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली प्रेमानंद आश्रम, संत हरिदास सर्कल से शुरू हुई। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। रैली से पहले जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा कही गई पक्तियों को दोहराते हुए कहा- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, उन्होंने कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में सीमावर्ती के लोगों द्धारा दुश्मन देश के खिलाफ सेना व बीएसएफ के बाद तीसरी सेना के रूप में डटे रहने के संकल्प की सराहना की। कुमावत ने कहा कि दुश्मन देश को यह समझ लेना चाहिए कि अब बदले हुए भारत में उन्हें ईंट के बदले पत्थर से जवाब मिलेगा। देश की सेना के साथ-साथ हर नागरिक किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है।
इस मौके पर पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी भी सहित वक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देश के लिए गर्व का क्षण बताया। इस तिरंगा रैली में कई जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। तिरंगा रैली प्रेमानंद आश्रम से पुराना पादरू बस स्टैंड होते हुए कचहरी रोड होते हुए गोर का चौक, शास्त्री सर्कल और पुराना बस स्टैंड से द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग और खेड़ रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। रास्ते भर लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारे लगाए। शहीद स्मारक पर सभी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस रैली में मातृशक्ति की भागीदारी विशेष रही। रैली ने बालोतरा को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *