बालोतरा। पशुपालन विभाग में जिला जोधपुर, फलौदी, बाडमेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही एवं जालौर में आवश्यक अस्थायी आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी एवं 500 पशुधन निरीक्षकों को नियत पारिश्रमिक पर क्रमशः राजस्थान पशुपालन सेवा नियम, 1963 के नियम 26 के प्रावधान अनुसार राशि रूपये 56,100 प्रति माह की दर से तीन माह अथवा राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो एवं राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम, 1977 के नियम 25 के प्रावधान अनुसार राशि रूपये 26,300 प्रति माह की दर से मार्च 2026 अथवा नियमित भर्ती होने तक, जो भी पहले हो, के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मदन गिरी ने बताया कि पदानुसार आवेदन का प्रारूप, जिलेवार नियुक्तियों की प्रस्तावित संख्या, अभ्यर्थियों हेतु दिशा-निर्देश, शपथ-पत्र प्रारूप एवं वर्गवार आरक्षण मॉडल (प्रारूप) आदि विभागीय वेबसाईट www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी के पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई को प्रातः 10 बजे से मध्यान 04 बजे तक पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड़, जयपुर में आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज व्यक्तिशः उपस्थित होकर आवेदन जमा करा सकता है। साथ ही पशुधन निरीक्षक के पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई को प्रातः 10 बजे से मध्यान 04 बजे तक संबंधित संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कार्यालय में आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज व्यक्तिशः उपस्थित होकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला बालोतरा एवं फलौदी के लिये आवेदन क्रमशः जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर एवं जोधपुर कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
अस्थायी आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी एवं 500 पशुधन निरीक्षकों के पदों पर आवेदन आमंत्रित
ram


