तिरंगा यात्रा का बूंदी में हुआ स्वागत

ram

बूंदी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को नमन करने तथा अमर शहीद कुंवर प्रतापसिंह बारहठ की बरेली जेल से लाई गई रज-कण को लेकर कोटा जा रही ‘अमृत कलश स्वाभिमान तिरंगा यात्रा’ का शनिवार को बूंदी टनल के समीप नया बाग पर स्वागत किया गया। जिला प्रशासन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वागत समारोह में स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन महेंद्र जैन व कोषाध्यक्ष राकेश सुवालका के नेतृत्व में रोटेरियन आदित्य भंडारी असरार अंसारी, पूर्व राजपरिवार सदस्‍य बलभद्र सिंह, चन्द्रभानु लाठी, द्वारकालाल बिड़ला, मनमोहन धाबाई, मुकेश श्रृंगी, नारायण झंवर, राजेन्द्र भारद्वाज, भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ श्रृंगी, राजेन्‍द्र भारद्वाज की उपस्थिति में कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और राष्ट्र प्रेम व एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
यात्रा के बूंदी पहुंचने पर, टनल के समीप नया बाग पर एकत्रित शहरवासियों ने भारत माता की जय के नारों के साथ अभिनंदन किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने यात्रियों को जलपान कराया और उनके उत्साहवर्धन के लिए फूल बरसाए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रा के आयोजकों का सम्मान किया और इस पहल की सराहना की।
यात्रा में शामिल कन्हैया लाल धाकर, राजेश सोलंकी, आरएस काबरा, गीता काबरा, सुरेश घुसर, बसंत वैष्‍णव ने बताया कि अमृत कलश स्वाभिमान तिरंगा यात्रा न केवल भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करती है, बल्कि यह देश के हर नागरिक में राष्ट्र प्रेम और स्वाभिमान की भावना को जगाने का भी एक सशक्त माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *