नालसा द्वारा साथी योजना अंतर्गत निराश्रित, अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों की पहचान कर बनाए जाएंगे आधार कार्ड

ram

बूंदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा की अध्यक्षता में नालसा द्वारा जारी साथी योजना नालसा साथी कैंपेन डाॅक्यूमेंट, सर्वे फाॅर आधार एंड एक्सेस टू ट्रैकिंग एंड होलिस्टिक इनक्यूलशन के सफल आयोजन हेतु ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन सेशन में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी गण, तहसीलदार, बाल गृहों के प्रतिनिधि, पैनल अधिवक्तागण व पैरालीगल वालंटियर ने भाग लिया। इस ओरिएंटेशन सेशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि साथी योजना के अन्तर्गत निराश्रित, अनाथ व परित्यक्त बच्चों की पहचान कर उनके आधार कार्ड बनवाये जायेंगे। आधार कार्ड बनने से निराश्रित, अनाथ व परित्यक्त बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्हें स्वंय की पहचान मिलेगी। निराश्रित, अनाथ व परित्यक्त बालकों के आधार कार्ड बनने के उपरान्त बच्चों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार संचालित योजना का लाभ दिलाया जायेगा। आमजन से अपील की जाती है कि यदि आपको आस-पास कोई भी निराश्रित, अनाथ व परित्यक्त बच्चा दिखे तो अविलम्ब सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नम्बर- 8306002109 पर सूचित करें ताकि समय पर निराश्रित, अनाथ व परित्यक्त बच्चें को सहायता उपलब्ध करवाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *