जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में लाडपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन

ram

खैरथल। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत लाडपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन के साथ रात्रि विश्राम भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 42 परिवाद दर्ज किए गए। इस दौरान पट्टे, रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने बाबत, सड़क बनवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पानी, बिजली के संबंध में सहित कुल 42 प्रकरण रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, स्वास्थ्य जीवन शैली नवाचार, तंबाकू फ्री कैंपियन, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, पुलिस उपाधिक्षक राजेंद्र निर्वाण, कोटकासिम उपखण्ड अधिकारी रेखा यादव, कोटकासिम तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, सरपंच व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *