गाजा पर नेतन्याहू का डराने वाला प्लान, 151 मौतों के बाद अब सीधा कब्जा

ram

गाजा युद्ध 19 माह से ज्यादा से जारी है। इसके चलते अब 22% गाजावासी भुखमरी के कगार पर हैं। किसी जमाने में सब्जियों से सजे बाजार अब राख, जलती प्लास्टिक की बदबू और खाली पड़े हैं। गाजा पट्टी एक बार फिर से इतिहास के सबसे मानवीय संकटों में से एक का गवाह बन गई है। इजरायल की तरफ से शुरू किया गया सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन है। ये वो ऑपरेशन है, जिसके तहत महज एक ही दिन में 151 लोग मौत की आगोश में चले गए। नेतन्याहू इतने पर भी नहीं माने और उन्होंने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे गाजा में मौजूद लोग सहम गए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे गाजा पर कब्जे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गाजा में भोजन भेजने की भी घोषणा कर दी है। नेतन्याहू ने जंग और राहत का एक साथ ऐलान कर नया बवाल मचा दिया है।
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार, इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने 20 मई को वेस्ट बैंक में नब्लस के पूर्व में असकर शिविर पर छापा मारा, आंसू गैस छोड़ी और निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हुई। कुद्स न्यूज़ नेटवर्क द्वारा जारी किए गए फुटेज में सैन्य वाहनों को शिविर में घुसते हुए, फिलिस्तीनी रिपोर्टों द्वारा आंसू गैस के बादल और एक एम्बुलेंस को दिखाया गया है। वफ़ा ने कहा कि आईडीएफ ने स्कूल के छात्रों, नागरिकों और पत्रकारों को आंसू गैस के कनस्तरों से निशाना बनाया। इसमें यह भी कहा गया कि आईडीएफ ने शिविर के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया और पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने के लिए क्षेत्र में रहने से रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *