बूंदी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एक चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम (लेदर गुड्स) शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 मई को शुरू होगा और इसका उद्देश्य सभी वर्गों के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं को लाभान्वित करना है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 प्रशिक्षणार्थियों का एक बैच लेदर गुड्स बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। जिले के इच्छुक पुरुष और महिलाएं, 23 मई तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बूंदी में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 8वीं पास या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त पुरुष/महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद, इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का उद्योग/रोजगार स्थापित करने के लिए चर्म दस्तकार विकास एवं आधुनिकीकरण योजना के तहत ऋण आवेदन पत्र तैयार करने में सहायता प्रदान की जाएगी और बैंकों को भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें लाभ मिल सके,इसके अतिरिक्त, प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को नियमानुसार स्टाइपेंड और टूलकिट भी दिए जाएंगे।
चर्म उद्योग में करियर बनाने का अवसर
ram


