विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा, पेयजल, विद्युत एवं संपर्क पोर्टल, ई-फाईलिंग के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

आमजन से जुड़ी समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बैठक के दौरान कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का तत्परता से समाधान करें। बिजली, पानी एवं चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी जवाबदेही के साथ कार्य करें। उन्होने अधिकारियों का निर्देशित किया कि अधिकारी जिले में होने वाली घटनाओं की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्यवाही करें। सूचनाओं को समयबद्ध रूप से साझा करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के साथ ही बकाया आवेदनों का नियमित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल प्रकरणों में गंभीरता से करें कार्य

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के प्रति गंभीरता से कार्य करें। राज्य सरकार जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए संवेदनशील है। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी संपर्क पोर्टल को प्रतिदिन मॉनिटर करें। साथ ही कार्याे के पारदर्शी निष्पादन के लिए क्रियाशील ई-फाईलिंग के डिस्पोजल टाइम में सुधार करें। उन्होने निर्देश दिये कि सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का 10 दिवस में जवाब प्रस्तुत करें। किसी प्रकार की कोताही नहीं करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की श्रेणीवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सा विभाग बढ़ते तापमान के साथ ही हीटवेव को लेकर सतर्क रहे। उन्होने जलदाय विभाग को निर्देश दिये कि सभी नलकूपों को क्रियाशील रखें। जिले में नियमित अंतराल के साथ आमजन को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। साथ ही अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति करावें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, नगर परिषद आयुक्त आर. के. मेहता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज भुवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *