झालावाड़। राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के तहत जिले में हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि अब तक ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के तहत जिले में कुल 122 एमओयू हुए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त एमओयू में से जिन एमओयू में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई हैं उन निवेशकों से सम्पर्क कर कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारणों को ज्ञात कर उनके निस्तारण का प्रयास किया जाए। इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 122 एमओयू में से सबसे अधिक 41 एमओयू कृषि से संबंधित हैं वहीं 18 उर्जा, 14 पर्यटन, 13 शिक्षा, 10 तकनीकी शिक्षा, 9 औद्योगिक सहित विभिन्न विभागों के अन्तर्गत एमओयू किए गए है। उन्होंने बताया कि इन एमओयू में से 11 में कार्य प्रारंभ होकर उत्पादन शुरू हो चुका है। वहीं 23 का निर्माण प्रारंभ, 26 स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन, 25 में भूमि उपलब्ध हो गई है कार्य प्रारंभ होना शेष है वहीं 37 में अभी कार्य प्रारंभ होना शेष है। इस दौरान विभिन्न औद्योगिक संघो के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
ram


