जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर में विभिन्न परिवारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने पर चर्चा करते हुए तहसीलदार झालरापाटन को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण के संबंध में रिको के अधिकारी को पुनः प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाकर प्रस्ताव पारित होने पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वहीं चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में अतिक्रमण कर गुमटियां एवं सब्जी की दुकाने लगाने वालों के विरूद्ध पुलिस जाप्ते के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार झालरापाटन को दिए। इस दौरान उन्होंने भवानीमण्डी में कोटा स्टोन यूनिट के वेस्ट मटेरियल हेतु डम्पिंग यार्ड बनाने के लिए स्थानीय सरपंच के साथ समन्वय स्थापित कर जमीन का चयन करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में आवासीय एवं व्यावसायिक सप्लाई को अलग-अलग फीडर से जोड़ने के निर्देश जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में डम्पिंग यार्ड का सीमांकन एवं पत्थरगढ़ी करवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। रिको औद्योगिक क्षेत्र झालावाड़ में द्वितीय फेज में रोड़ लाइट लगवाने, रीको के व्यावसायिक क्षेत्र की भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान औद्योगिक संघों एवं इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भी औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर औद्योगिक क्षेत्र ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, स्माल स्केल इण्ड. ऐसोसिएशन झालरापाटन के अध्यक्ष मुकेश चेलावत, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह शक्तावत, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्ड. झालावाड़ के अध्यक्ष विशाल मित्तल, कोटा स्टोन इण्ड. ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह तंवर, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्ड. भवानीमण्डी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *