अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

ram

झालावाड़। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा इंटेक झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर गढ़ पैलेस स्थित राजकीय संग्रहालय में ‘‘तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य’’ थीम पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर राठौड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का उद्देश्य इस तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि, ‘‘संग्रहालय सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संस्कृतियों के संवर्धन और लोगों के बीच आपसी समझ, सहयोग और शांति के विकास का एक महत्वपूर्ण साधन हैं।’’
उन्होंने कहा कि झालावाड़ का राजकीय संग्रहालय अभूतपूर्व विरासत को संजोकर रखे हुए है। देशी-विदेशी पर्यटकों के अतिरिक्त जिले के प्रत्येक व्यक्ति को इस संग्रहालय में आकर यहां प्रदर्शित रियासतकालीन मूर्तियों, शस्त्रों एवं अन्य पौराणिक वस्तुओं का अवलोकन अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि संग्रहालय में गत दिनों नवनिर्मित झालावाड़ हिस्ट्री गैलेरी में झालावाड़ रियासत का सम्पूर्ण इतिहास, झालावाड़ के शासकों के चित्र, झाला परिवार का वंश वृक्ष, झालावाड़ के राजचिन्ह, नजराना मोहर, झालावाड़ से संबंधित रियासतकालीन कार्ड, विशेष चिपकने वाले टिकट एवं विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। वहीं झालावाड़ के 1838 व 1899 के नक्शे सहित अन्य जानकारी भी यहां प्रदर्शित की गई है। साथ ही यहां झालावाड़ के विकास कार्यों को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। जिला कलक्टर की अभिनव पहल पर इंटेक के सहयोग से इस आर्ट गैलेरी का निर्माण कराया गया है।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, झालावाड़ के गणमान्य व्यक्तियों के साथ झालावाड़ हिस्ट्री गैलेरी को और विकसित करने एवं झालावाड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटक स्थलों के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. मधुसुदन आचार्य, इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा, हाइड्रोलोजिस्ट विक्रम टांक, मनोज शर्मा, उदयभान सिंह सहित जिले के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *