भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक अहम और महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। अगर भारत से कोई व्यक्ति अमेरिका जाने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें नए नियमों को जानना जरुरी है। अमेरिका में वीजा पर रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए नई व सख्त चेतावनी जारी की गई है।भारत स्थित अमेरिकी दूतावास और दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास दोनों ने हाल ही में स्पष्ट किया है। अमेरिकी दूतावास की यह चेतावनी दूतावास के आधिकारिक अकाउंट यूएस एम्बेसी इंडिया से एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर जारी हुई है। इस महीने में अब तक भारत में अमेरिकी दूतावास द्वारा अवैध आव्रजन के बारे में किया गया यह तीसरा ट्विटर पोस्ट है। यह स्पष्ट नहीं है कि इन विशेष और लगातार चेतावनी संदेशों के पीछे क्या कारण है।डोनाल्ड ट्रम्प सरकार के तहत एक नए नीतिगत परिवर्तन के तहत, अमेरिका में 30 दिनों से अधिक समय तक रहने वाले सभी विदेशी नागरिकों को संघीय सरकार के पास पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर न केवल निर्वासन हो सकता है, बल्कि वीजा रद्द होने और अन्य कई परेशानियां भी हो सकती हैं।

अमेरिका की यात्रा से पहले भारतीय जानें ये नियम, वीजा अवधि से अधिक रुके तो भुगतना पड़ेगा सख्त बैन
ram