जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज युवा तबला कलाकार मोहम्मद शोएब ने तबले पर अपनी उंगलियों पर ऐसा जादू बिखेरा की दर्शक वाह-वाह कर उठे। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार मोहम्मद शोएब ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत विलंबित में द्रुत तीन ताल में तबला वादन कर की। इसके पश्चात उन्होंने पेशकार, घरानों के कायदे व गते, रेले, टूकड़े, गत फरमाइशी गत, द्रुत लय में त्रिपल्ली आदि पेश की l इसके बाद शोएब ने अपने दादा और सुप्रसिद्ध तबला वादक मरहूम उस्ताद आमिर मोहम्मद खान साहब के बनाए हुए कायदे व गेट इतनी खूबसूरती से बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी।
मोहम्मद शोएब ने तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने दादा उस्ताद आमिर मोहम्मद खां साहब एवं पिता और गुरु मोहम्मद अहमद जो कि एक जाने-माने तबला वादक हैं जिन्हें अभी हाल ही में आकाशवाणी द्वारा तबले में टॉप ग्रेड की उपाधि से सम्मानित किया गया से ली। उन्हें बचपन से ही संगीत का माहौल मिला। इनके साथ सारंगी पर जाकिर हुसैन ने असरदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया ।कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, कैमरा मनोज स्वामी, साउंड मिहिजा शर्मा, मंच सज्जा जीवितेश शर्मा एवं अंकित शर्मा नोनू की रही।.

नेट थिएट पर बीट एवं स्ट्रिंग : उंगलियों थिरकी तो तबले के दाया बाया बोल उठे
ram


