बानसूर। दिल्ली पुलिस में कार्यरत शहीद भूपसिंह की ड्यूटी के दौरान उनकी सड़क दुर्घटना में 19 दिसम्बर 2017 को मौत हो गईं थी। शहीद भूपसिंह की मूर्ति अनावरण समारोह में स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत रहे नदारद। वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री शकुंतला रावत कार्यक्रम में रही मौजूद। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि शहीद सबके होते हैं। शहीदों के सम्मान में पार्टी बाजी नहीं देखी जाती। उन्होंने कहा कि हम सब सुरक्षित यदि हैं तो सिर्फ देश के जवानों के भरोसे आप जाकर देखो बॉर्डर पर जो माईनस 50डिग्री टेम्प्रेचर गर्मी और सर्दी का सहन कर हमारी सुरक्षा करते हैं। उन्होंने शहीद की वीरांगना ममता देवी, पिता बाबूलाल सिरोहीवाल का सॉल ओढाकर व साफा बांधकर सम्मान किया। व शहीद के बेटे व बेटी का भी सम्मान किया। कार्यक्रम से पूर्व अम्बेडकर सर्किल पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं जूली व पूर्व मंत्री ने बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर सम्मान किया। अम्बेडकर सर्किल से शहीद के स्मारक स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गईं। वहीं शहीद की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर प्रेमनाथ महाराज, आशुतोष शर्मा सहित कांग्रेस भाजपा नेताओं सहित काफ़ी संख्या में महिला पुरुष व लोग मौजूद रहे।

शहीद सबके होते हैं इसमें पार्टियों का खेल नहीं चलता : जूली
ram


