समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के प्रति संकल्पबद्ध सरकार : जोराराम कुमावत

ram

पाली । पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत पाली पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में मैराथन जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी करीब 250 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के समयबद्ध और त्वरित निस्तारण के प्रति संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार और भाजपा जनसेवा को समर्पित है। भाजपा का कार्यकर्ता सही मायनों में आमजन के सुख-दुःख का भागीदारी बनता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाया जाता है। निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी नियमित रूप से आमजन के बीच जाता हूं। सुमेरपुर में आवास के साथ-साथ भाजपा कार्यालयों में भी जनसुनवाई की यह व्यवस्था की गई है। आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले, यही इसका मुख्य उद्देश्य है। जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क निर्माण सहित आमजन से जुड़े विभिन्न विषयों के प्रकरण सर्वाधिक प्राप्त होते हैं, जिनके संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। ‘जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है’ इस दौरान उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद की विचारधारा के साथ कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता बहुत विश्वास और अपेक्षा के साथ चुनकर भेजती है। हमकों उनका सहभागी बनकर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। कुमावत ने आगे कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने की प्रमुख जिम्मेदारी हमारी है। इसी के तहत राजधानी जयपुर में सरकारी आवास पर भी आमजन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

सामाजिक कार्यक्रमों में की सहभागिता

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली के बाद जिले के कई गांवों में पहुंचे जहां फूल मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव रूपावास, भांवरी, ढोला में वैवाहिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। इसी तरह गांव दयालपुरा, मांदड़ी, रामपुरा की ढाणी, ऐंदलावास, लापोद में आयोजित शोक सभाओं में शिरकत कर शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *