जयपुर। जिले में शनिवार को “वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे” आयोजित किया गया। इसमे चिकित्सा संस्थानों में बड़ी संख्या में आमजन के रक्तचाप की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उन्हें नियमित रूप से रक्तचाप की जाँच करवाने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि शनिवार को “वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे” पर चिकित्सा संस्थानों में बड़ी संख्या में आमजन के रक्तचाप की स्क्रीनिंग की गई। जिले में आगामी एक माह तक निरन्तर अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमे चिकित्सा संस्थानों पर शिविरों का आयोजन कर आमजन के उच्च रक्तचाप की जाँच की जाएगी। साथ ही लगातार जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया जाता है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस की थीम Cardiovascular Health For Everyone रखी गई है। शनिवार को आयोजित हुए शिविरों में आमजन को उच्च रक्तचाप के कारण और बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग कर उपचार प्रदान किया गया।

“वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे” पर चिकित्सा संस्थानों में शिविरों का आयोजन
ram


