धौलपुर। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव द्वारा हाऊसिंग बोर्ड धौलपुर में स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धाश्रम में आवासित वरिष्ठजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का जायजा लिया एवं वृद्धजनों को प्राथमिक उपचार किट एवं मैनू अनुसार समय पर भोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने वृद्धश्रम में रह रहे वृद्धजनों एवं उपस्थिती पंजिका का अवलोकन किया जिसमें 10 वृद्धजन उपस्थित मिलेे तथा वृद्धाश्रम की साफ सफाई का जायजा लिया वृद्धों से उनको दिए गए नाश्ता एवं भोजन के संबंध में जानकारी ली एवं उनकी समस्याएं सुनी तथा वृद्धाश्रम में आवासित वरिष्ठ नागरिकों के लिए नालसा योजना 2016 वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन, आवास, चिकित्सीय सुविधाओं इत्यादि का जायजा लिया। वृद्धाश्रम में सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित मिली एवं एक बैंच टूटी मिली। इस पर सचिव ने वृद्धाश्रम इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि कमियों को तुरंत सही करवाया जाना सुनिश्चित करें। एक वृद्धजन द्वारा अपनी बीमारी के बारे में बताया तथा एक वृद्धजन द्वारा पेंशन बंद होने का जिक्र किया इस पर उनके दस्तावेजों को लेकर उनकी पेंशन चालू करवाने हेतु आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम के कमरों, रसोई घर, शौचालय, स्नान गृह इत्यादि का भी अवलोकन किया तथा उपस्थित स्टाफ को वृद्धजनो को गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के दिशा-निर्देश दिये एवं वृद्धजनों को समय समय पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
ram


