जयपुर : रेलवे स्टेडियम में राजपूताना क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ

ram

जयपुर। रेलवे स्टेडियम, जयपुर में राजपूताना क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 16, 17 और 18 मई को दूधिया रोशनी में आयोजित की जा रही है, जिसमें जयपुर ढूंढाड़ और उदयपुर मेवाड़ नामक दो टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतिष्ठित लीग का उद्घाटन राजस्थान पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें रावल यदुवेंद्र सिंह सामोद, राजेन्द्र सिंह जोधा, नीरज श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, आदित्य अग्रवाल, नितिन माथुर, संजय कौशिक और कुंदन सिंह जैसे सम्माननीय नाम शामिल थे।इसके अलावा पर्यटन, संस्कृति व खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी अपने परिवार सहित उपस्थिति दर्ज कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
पहले दिन का मुकाबला:उदयपुर मेवाड़: 199 रन (ऑल आउट)जयपुर ढूंढाड़: 159 रन पर 6 विकेट (मैच जारी)संयुक्त मैन ऑफ द मैच:मनीष जैन – 14 रन एवं 2 विकेटगोविंद सिंह – 75 रनटीमें:जयपुर ढूंढाड़ – Playing XI:युगदीप सिंह (कप्तान), राजवीर सिंह, युधिष्ठिर सिंह, गोविंद सिंह, काकू, राज सिंह, कुलदीप सिंह, महिपाल सिंह, जीवन, दुष्यंत सिंह (विकेटकीपर), धीरेंद्र सिंहस्टैंडबाय खिलाड़ी: वीरेंद्र सिंह (WK), अनूप सिंह (WK), धनंजय सिंह, प्रतीक
उदयपुर मेवाड़ – Playing XI:यदुराज सिंह कृष्णावत, प्रतीक परिहार, अंशुल बाबेल, हर्षित धाभाई, उदित धाभाई, सिद्धांत परिहार, दक्षराज जोधा, अनिरुद्ध सिंह सोलंकी, सिधराज सिंह सोलंकी, मनीष जैन, प्राक्रम सिंह सोलंकीस्टैंडबाय खिलाड़ी: समरादित्य सिंह राजपूताना क्रिकेट लीग न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और पर्यटन विकास को भी समर्पित है। आयोजन में रोमांच, प्रतिस्पर्धा और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। शेष दो दिनों के मैचों को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है और बड़ी संख्या में उपस्थिति अपेक्षित है।इस लीग का आयोजन निम्नलिखित संस्थाओं के सहयोग से संभव हुआ है:डिस्टिंक्ट डेस्टिनेशन, बेनियन टूर्स, राजरसा, त्रेस एंड बियोंड, हिस्टोरिकल जर्नीज, घुमन ओबर्ज, तथा फोर्ट (Friends of Rajasthan Tourism)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *