राजस्थान में जल्द आएगी रोजगार नीति, एप और पोर्टल के जरिये मिलेगी नौकरी

ram

जयपुर । प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए भजनलाल सरकार जल्द ही रोजगार नीति लाने जा रही है । इस नीति के जरिये एक पोर्टल और एप के जरिये बेरोजगार युवक और रोजगार देने वाले आपस में जुड़ सकेंगे और सीधे सम्पर्क में आने के बाद बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलना आसान हो जायेगा । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बेरोजगार युवक के सभी दस्तावेज खुद ही सत्यापित हो जायेंगे और नौकरी देने वाली कंपनी या संस्था अपनी जरूरत के हिसाब में रोजगार चाहने वाले युवाओं का चयन कर सकेगी । राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया किइस एप और पोर्टल पर करियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएंगे।

इसके साथ ही यदि कोई स्किल डपवलमेंट के लिए जाना चाहता है तो उसकी जानकारी भी इस पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यह पोर्टल सभी तरह की बेरोजगारो और रोजगार देने वालों के लिए वन स्टॉप सॉल्युशन की तरह काम करे।आपको बता दे कि प्रदेश में रोजगार निदेशालय बना हुआ है और नौकरी चाहने वाले आज भी यहां इस उम्मीद में रजिस्ट्रेशन कराते है कि कभी किसी नौकरी का बुलावा आ जाएगा। विभाग की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन ये भी बहुत कारगर साबित नही होते हैं।

ऐसे काम करेगा पोर्टल
इस पोर्टल या एप पर सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने नाम, पते और जनाधार व आधार आदि के साथ रजिस्ट्रेशन कराएगा। साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बताएगा, लेकिन उसे अपने डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं पडेगी, क्योंकि यह पोर्टल या एप उसके दस्तावेज सम्बन्धित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय से अपने आप ले लेगा क्योंकि अब सभी जगह ऑनलाइन आवेदन भरे जाते हैं। ऐसे में यह दस्तावेज स्वत: ही प्रमाणित हो जाएंगे। अभ्यर्थी की योग्यता के अनुसार यह पूरा डाटा पोर्टल पर उपलब्ध होगा। जब किसी नियोक्ता को कर्मचारियों की जरूरत होगी तो वह इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवा कर यहां उपलब्ध अभ्यर्थियों में से अपने काम के अभ्यर्थी चुन सकेगा और उनसे सीधे सम्पर्क कर सकेगा। इसके साथ ही सरकारी भर्तियों की जानकारी भी यहां पूरी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *