पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात कहा कि पाकिस्तान और भारत को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत की मेज पर बैठकर कश्मीर सहित अपने लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए।देश ने अपनी सेना के सम्मान में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) मनाया। यहां पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित विशेष ‘यौम-ए-तशक्कुर’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।शहबाज ने कहा, ‘‘सबक यह है कि शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह दोनों मुल्कों को बैठकर जम्मू कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इन मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति नहीं ला सकते।’’

पाकिस्तान और भारत को बातचीत कर अपने लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए : शहबाज
ram