राहोरी। जिला शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने शुक्रवार दिनांक 16 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने विद्यालय में आयोजित शिक्षक अभिभावक मिटिंग में शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बालकों का शैक्षणिक स्तर जांचा एवं विद्यालय रिकॉर्ड का अवलोकन किया। डीईओ ने आगामी सत्र में विद्यालय स्टाफ को स्कूल में बालक बालिकाओं की संख्या बढ़ाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। अभिभावक शिक्षक मिंटिंग में डीईओ ने विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के फायदे गिनाए ओर अभिभावकों को अपने बालकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय स्टाफ ने डीईओ रामस्वरूप मीणा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। निरीक्षण में विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट डीईओ रामस्वरूप मीणा ने विद्यालय स्टाफ को शाबाशी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य सुमन गुर्जर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

डीईओ रामस्वरूप ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोरी का किया औचक निरीक्षण
ram


